Samastipur News:करेह नदी में स्नान के दौरान डूबा किशोर लापता

महापर्व छठ की तैयारी के बीच सिंघिया प्रखंड के करेह नदी में मंगलवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गये रमेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र अमन यादव की डूब गया

By GIRIJA NANDAN SHARMA | October 28, 2025 6:48 PM

Samastipur News:सिंघिया : महापर्व छठ की तैयारी के बीच सिंघिया प्रखंड के करेह नदी में मंगलवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गये रमेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र अमन यादव की डूब गया. एनडीआरएफ की टीम 8 घंटे से नदी में खोजबीन कर रही है. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. बताया गया है कि सुबह का समय था. छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. अमन अपने दोस्तों के साथ नदी के घाट पर गया था. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. डूबने लगा. उसके दोस्तों ने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया. जब तक ग्रामीण मदद के लिए आते अमन पानी की तेज धारा में बह चुका था.घटना की सूचना मिलते ही अमन के परिवार में मातम छा गया. नदी के किनारे भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलायी. टीम सुबह से खोजबीन में जुटी है. देर शाम तक शव नहीं मिलने से परिजनों की उम्मीदें टूट रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है