Samastipur News:मोरवा दक्षिणी में स्नान के दौरान डूबने से किशोर की मौत
प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के वार्ड 1 में पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई.
Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के वार्ड 1 में पानी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. उसकी पहचान राकेश राम के बेटे सिद्धांत कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर को वह अपने कई दोस्तों के साथ पोखर में स्नान करने गया था. इसी क्रम में गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही ताजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. बताया जाता है कि एक साल पहले ही उसकी मां की मौत हो चुकी है. पिता बाहर रहकर मेहनत मजबूरी करता है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जुटे. घर में कोहराम मच गया. बड़े पैमाने पर लोग रोने पीटने लगे. लोगों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को संवेदना प्रकट करते हुए मदद का भरोसा दिलाया है. प्रमुख पति गौरव कुमार शर्मा व पैक्स अध्यक्ष सौरभ कुमार शर्मा ने हालात जायजा लिया गया. राजस्व कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का आकलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
