Samastipur News:मरगंग नदी में डूबने से किशोर की मौत

थाना क्षेत्र के रजैसी स्थित मरगंग नदी में मंगलवार को स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई.

By Ankur kumar | July 29, 2025 6:56 PM

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के रजैसी स्थित मरगंग नदी में मंगलवार को स्नान के दौरान डूबने से एक किशोर की मौत हो गई. जिसकी पहचान गांव के ही शिवदयाल राय के पुत्र चंदन कुमार के रुप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि किशोर साथियों के साथ मरगंग नदी में स्नान कर रहा था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया. हल्ला होने पर परिजन व ग्रामीण नदी तट पहुंचे. स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर को पानी से बाहर निकाला गया. उसे आननफानन में सीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच मृतक के परिजन को ढांढस बंधाया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है