Education news from Samastipur:आरएल महतो बीएड कॉलेज के प्रशिक्षुओं का शिक्षण अभ्यास संपन्न

डीइओ की अनुमति से विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में शिक्षण अभ्यास एवं शैक्षिक गतिविधियों के अवलोकन कार्य किया.

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:32 PM

Education news from Samastipur:दलसिंहसराय : रामपुर-जलालपुर स्थित आरएल महतो इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन के प्रशिक्षु डीइओ की अनुमति से विभिन्न प्राथमिक एवं माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में शिक्षण अभ्यास एवं शैक्षिक गतिविधियों के अवलोकन कार्य किया. इसका समापन समारोह पूर्वक हुआ. कॉलेज प्राचार्य डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिक्षण अभ्यास द्वारा विद्यार्थी वास्तविक अनुभव एवं ज्ञान प्राप्त करते हैं. भविष्य का अच्छा अध्यापक बनने का प्रयास करते हैं. असिस्टेंट प्रो उमाशंकर चंदन ने बताया कि कोर्स बीएड के विद्यार्थी स्कूल डायरी, क्लास रूम अवलोकन, केस स्टडी, ब्लूप्रिंट, अचीवमेंट टेस्ट एवं लेसन प्लान के विभिन्न गतिविधियों को सीखे. विभागाध्यक्ष मो. इमामउद्दीन ने बताया कि डीएलएड विद्यार्थी कक्षा शिक्षण व गतिविधियों का अवलोकन, एक्शन रिसर्च, लर्निंग प्लान की समीक्षा एवं विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों को सीखा. बीएड के असिस्टेंट प्रो उउवि कल्याणपुर में उमाशंकर चंदन, राजकीय उवि मालपुर में डॉ. निर्मल कुमार चंचल, राष्ट्रीय उवि में केशव कुमार चौधरी, बालिका उवि में डॉ. सविता कुमारी एवं डॉ. नीलम कुमारी, किसान उवि बाजितपुर में सत्यम, राष्ट्रीय प्लस टू उवि विद्यापति में मणिभूषण राय व डीएलएड के व्याख्याता उउवि केवटा में योगेश कुमार, कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय में आकांक्षा कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोसपुर में हसन राजा अंसारी, कन्या मध्य विद्यालय रामपुर जलालपुर में कुमारी दीपा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालपुर में सर्वेश सुमन, रामेश्वर उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर में नीलम कुमारी ने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है