Samatipur : आक्रोशित शिक्षकों ने बीएलओ से दिया सामूहिक इस्तीफा

प्रखंड के शिक्षकों ने शैक्षणिक कार्यों में आ रही बाधा व मानदेय न मिलने से नाराज होकर गुरुवार को सामूहिक रूप से बीएलओ पद से त्याग पत्र दे दिया है.

By Ankur kumar | December 18, 2025 6:00 PM

सिंघिया . प्रखंड के शिक्षकों ने शैक्षणिक कार्यों में आ रही बाधा व मानदेय न मिलने से नाराज होकर गुरुवार को सामूहिक रूप से बीएलओ पद से त्याग पत्र दे दिया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन को सौंपे गये आवेदन में 103 बीएलओ ने स्पष्ट किया है कि वे अब इस अतिरिक्त कार्य को करने में असमर्थ हैं. शिक्षकों का कहना है कि बीएलओ कार्य के कारण स्कूलों में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. जिससे उन्हें अभिभावकों के गुस्से का सामना करना पड़ता है. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि पूर्व में एसआईआर (सर्वे) के कार्यों में रविवार और अन्य सार्वजनिक अवकाशों पर भी उनसे काम लिया गया. लेकिन आज तक न तो उन्हें क्षतिपूरक अवकाश मिला और न ही किसी प्रकार के मानदेय का भुगतान हुआ. उन्होंने इसे मानसिक और शारीरिक शोषण के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा का हनन बताया है. शिक्षकों ने चुनाव आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि प्रखंड में पर्याप्त संख्या में संविदाकर्मी और अन्य कर्मचारी उपलब्ध हैं. यदि उनसे बीएलओ का कार्य लिया जाये, तो बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी. बता दें कि प्रखंड में कुल 167 बीएलओ कार्यरत हैं. जिनमें शिक्षक और विकास मित्र शामिल हैं. इनमें से 103 शिक्षकों ने एक साथ इस्तीफा देकर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रंजन ने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं और मानदेय भुगतान को लेकर विभाग गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल बजट का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. जैसे ही आवंटन प्राप्त होगा बकाया मानदेय का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है