Samastipur News:विद्यालय में टेबल पर पैर रखकर सोने वाले शिक्षक से स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ शिक्षकों के कार्यशैली में सुधार नहीं हो पा रहा है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 18, 2025 5:41 PM

Samastipur News:समस्तीपुर: शिक्षा विभाग की सख्ती के बाद भी कुछ शिक्षकों के कार्यशैली में सुधार नहीं हो पा रहा है. इन दिनों मोरवा प्रखंड के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय बाजितपुर करनैल के लापरवाह शिक्षक प्रीतम कुमार की कारगुजारी चर्चा में है. शिक्षक वर्ग कक्ष में टेबल पर पैर रखकर खर्राटे ले रहे हैं. यह फोटो किसी ने खींचकर वायरल कर दिया. इससे शिक्षक की कारगुजारी उजागर होने के साथ ही विभाग की खूब किरकिरी हो रही है. इसपर संज्ञान लेते हुए डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा है. इधर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिक्षा व्यवस्था का मखौल बनाकर रख दिया गया है. प्रीतम कुमार के कंधों पर बच्चों का भविष्य संवारने की महती जिम्मेदारी शिक्षा विभाग ने सौंपी है. लेकिन बच्चों के भविष्य से कुमार का क्या लेना-देना उनके लिए तो बच्चों की पढ़ाई से जरूरी है आराम फरमाना.

– शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय कुर्सी पर सो रहे थे

डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि ने बताया कि शिक्षक का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने, विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों में रुचि न लेने, स्कूल का माहौल खराब करने, अनुशासनहीनता, शिक्षक आचरण और सेवा नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई की जायेगी. शिक्षकों को स्कूल अवधि में पठन-पाठन के साथ विभागीय कामकाज निबटाने का दायित्व सौंपा गया है. स्कूल अवधि के दौरान सोए हुए पाया जाना गंभीर लापरवाही है. इस पर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. शिक्षक ईमानदारी के साथ दायित्व निभाते हुए शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है