Samastipur News:मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बना ऑटोनॉमस

मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को ऑटोनॉमस संस्था की मान्यता मिली है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 19, 2025 6:55 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय को ऑटोनॉमस संस्था की मान्यता मिली है. जानकारी देते हुए सचिव मो. अबू सईद ने बताया है कि महाविद्यालय ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय से सम्बन्ध इकाई है. शिक्षा के उच्च स्तरीय गुणवत्ता को बनाये रखती है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की एक इकाई है. स्वायत: संस्था के रूप में मान्यता दी है. इससे न केवल इस क्षेत्र में बल्कि राज्य स्तर पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने में मील का पत्थर साबित होगी. मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष मो. अबू तमीम, प्राचार्य डॉ अंजुम वारिस, अशोक कुमार अकेला, सविता कुमारी, डॉ सेराज अहमद, डॉ रंजीता कुमारी, डॉ मो इफ़्तेख़ार आलम अंसारी, डॉ दीपा गुप्ता, डॉ आशीष कुमार, डॉ राहत करीम आदि ने प्रसन्नता जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है