फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी से मना करने पर शिक्षक को पीटा

फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी से मना करने पर शिक्षक को पीटा

By Prabhat Khabar | July 16, 2020 10:00 AM

वारिसनगर. समस्तीपुर जिले के धुरलख पंचायत के मकसूदपुर गांव में जदयू नेता व उनके परिजनों द्वारा एक शिक्षक नेता व उनके भाई के साथ मारपीट की प्राथमिकी अजय प्रकाश भगत ने दर्ज करायी है. गांव के ही दीपक भगत ने उनके शिक्षक भाई जयप्रकाश भगत के विरुद्ध फेसवुक पर चरित्र के विरूद्ध पोस्ट किया. पूछने पर दीपक भगत ने गालीगलौज की. अपने पुत्र आदित्य कुमार उर्फ गोलू, पत्नी रेणु देवी व अन्य दो पुत्री के साथ मिलकर मारपीट की. सोने का चेन छीन लिया.

दूसरी ओर जदयू नेता दीपक भगत ने निबंधित डाक से पत्र भेजकर पुलिस से जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. कहा है कि गत 8 जून को स्थानीय गांव निवासी सह उमवि टोले मथुरापुर में पदस्थापित शिक्षक जयप्रकाश भगत ने गांव के कुछ छोटे-छोटे बच्चों को बहकाकर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगवाये. इसका वीडियो खुद बनाया. वाट्सएप्प ग्रुप पर डाला था.

इसके बाद जयप्रकाश बराबर हत्या की धमकी देते रहते थे. गत 12 जुलाई की सुबह जयप्रकाश भगत, विजय प्रकाश भगत, अजय प्रकाश भगत, पिता भानी भगत व दो अज्ञात के साथ घर में घुसकर पिस्टल कनपटी में सटाते हुए हत्या की नीयत से घर के बाहर खींचने लगे. पत्नी, पुत्र व पुत्री ने छुड़ाने की कोशिश की तो सभी ने मिलकर पिटाई की. थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version