तत्काल टिकट लेकर भी परेशानी, थर्ड AC की जगह थर्ड इकॉनमी में मिला बर्थ, रिफंड भी अटका
Samastipur News: तत्काल टिकट में गड़बड़ी का मामला सामने आया है जहां यात्री अबु यूसुफ का 3A टिकट डाउनग्रेड होकर 3E कर दिया गया और किराए के अंतर का रिफंड अभी तक नहीं मिला है.
Samastipur News: तत्काल टिकट व्यवस्था की गड़बड़ियों का एक नया मामला सामने आया है. पवन एक्सप्रेस (11062) से यात्रा कर रहे अबु यसुफ को थर्ड AC का तत्काल टिकट कंफर्म मिला था, लेकिन यात्रा के दौरान उनका बर्थ डाउनग्रेड कर AC थ्री टियर इकोनॉमी (3E) में दे दिया गया.
यूसुफ ने क्या कहा ?
यसुफ ने बताया कि उन्होंने समस्तीपुर स्टेशन पर रातभर जागकर सुबह तत्काल टिकट लिया था, ताकि आराम से यात्रा कर सकें लेकिन ट्रेन में चढ़ने के बाद मोबाइल पर आया मैसेज देखकर वे हैरान रह गए, जिसमें बताया गया था कि उनकी सीट 3A से बदलकर 3E कर दी गई है.
यात्री ने की मांग
यात्री का कहना है कि जब टिकट डाउनग्रेड होता है तो किराए के अंतर की राशि वापस मिलनी चाहिए, लेकिन उन्हें अब तक रिफंड नहीं मिला है. उन्होंने 19 नवंबर की अपनी यात्रा से जुड़े टिकट और रेलवे का मैसेज सोशल मीडिया पर साझा करते हुए शिकायत दर्ज कराई.
