profilePicture

Samastipur News:बूथ पर नये व सक्रिय लोगों को जोड़ने का टास्क

प्रखंड के सारी गांव स्थित एक निजी विवाह भवन के प्रांगण में रविवार को प्रखंड भाजपा दक्षिणी मंडल कार्य समिति की बैठक की गई.

By ABHAY KUMAR | May 25, 2025 6:48 PM
an image

Samastipur News:वारिसनगर : प्रखंड के सारी गांव स्थित एक निजी विवाह भवन के प्रांगण में रविवार को प्रखंड भाजपा दक्षिणी मंडल कार्य समिति की बैठक की गई. अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने की. संचालन मुकेश भास्कर ने किया. बैठक में आये हुए मुख्य अतिथि प्रो. विजय शर्मा ने कहा कि सभी बूथ के कमेटी की समीक्षा करनी है. जिला महामंत्री सुनील राय ने कहा कि बूथ कमेटी को मजबूत करते हुए युवा एवं महिला प्रमुख बना कर हर बूथ पे नये सक्रिय लोगों को जोड़ना एवं सरकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को हर घर पहुंचाना है. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को जोड़ना है. मौके पर पूर्व जिला महामंत्री कौशल पाण्डेय, मंडल महामंत्री राजन कुमार, मुकेश भास्कर, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पा देवी, संतोष, सुरेश भगत, राजीव कुमार, जयशंकर सिंह, अविनाश सिंह चंदेल, प्रदीप, यशवंत, कुन्दन पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version