Samastipur News:10 अगस्त तक शत-प्रतिशत सीएमआर की करें आपूर्ति

जिलाधिकारी योगेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आपूर्ति की समीक्षा बैठक हुई.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 28, 2025 6:37 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी योगेन्द्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आपूर्ति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन मौसम वर्ष 2024-25 में कुल-98770.882 एमटी धान की खरीद के समतुल्य सीएमआर कुल 67798.12 एमटी के विरूद्ध -61574.371 एमटी (90.83%) सीएमआर राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को आपूर्ति कर दी गयी है. जिलाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित राईस मिलर से सम्पर्क स्थापित करते हुए विभाग द्वारा विस्तारित अवधि 10 अगस्त 2025 के पूर्व शत-प्रतिशत सीएमआर राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को आपूर्ति कराना सुनिश्चित करायेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है