Samastipur News:आम का पौधा लगाने के लिए समय अनुकूल

डॉ. राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा किसानों के लिये जारी समसमायिक सुझाव में कहा गया कि फलदार एवं यानिकी पौधों को लगाने का यह समय अनुकूल चल रहा है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | August 11, 2025 7:03 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : डॉ. राजेन्द्र केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा किसानों के लिये जारी समसमायिक सुझाव में कहा गया कि फलदार एवं यानिकी पौधों को लगाने का यह समय अनुकूल चल रहा है. किसान अपने इच्छा के अनुसार अलग-अलग समय में पकने वाली आम की किस्मों का चयन कर सकते हैं. मई के अन्त से जून में पकने वाली किस्में मिठुआ, गुलाबखास, बम्बई, एलफॉन्जों, जड़दालू, जून में पकने वाली किस्में लंगड़ा (मालदह), हेमसागर, कृष्णभोग, अमन, दशहरी, जुलाई में पकने वाली किस्में फजली, सुकुल, सिपिया, तमूरिया, अगस्त में पकने वाली किस्में समरबहिष्त, पीसा, कतिकी है. आम के संकर किस्मों के लिए महमूद बहार, प्रभाशंकर, अम्रपाली, मल्लिका, मंजीरा, मेनिका, सुन्दर लंगडा राजेंद्र आग-1, रत्ना, सबरी, जवाहर, सिंधु, अको, अरुण, मेनका, अलफजली, पूसा अरुणिमा आदि अनुशंसित है. कलमी आम के लिये पौधा से पौधा की दूरी 10 मीटर, बीजू के लिए 12 मीटर रखें. आम्रपाली किस्म की सधन बागवानी के लिये पौधों को 2.5 गुणा 2.5 मीटर की दूरी पर लगा सकते हैं.

गड्ढा खोदकर कुछ दिन छोड़ दें

आम का पौधा लगाने के लिये सबसे पहले 10 से 12 मीटर की दूरी पर 50 सेंटीमीटर चौड़ा और एक मीटर गहरा गड्ढा खोदें. गड्ढे को कुछ दिनों के लिये खुला छोड़ देना चाहिये. उसके बाद उसमें अच्छी तरह से सड़ी हुई गोबर की खाद और नीम की खली मिलायें. 100 ग्राम क्लोरोपाईरीफॉस पाउडर भी प्रति गड्ढा मिलायें. उसके बाद आम का पौधे को गड्ढे में सीधा डालकर चारों तरफ से मिट्टी से ढक दें. मिट्टी को अच्छी तरह दबाना है ताकि उसमें हवा नहीं रहे.पौधा लगाकर उसमें तुरंत बाद अच्छी तरह पानी डालना है.समय-समय पर गोबर की खाद, नमी की खली, डीएपी, यूरिया तथा म्यूरेट ऑफ पोटाश का उपयोग करें. सूक्ष्म पोषक तत्व जिंक, कॉपर तथा बोरॉन का उपयोग करें. इस बात का ध्यान रखना है कि आम के पौधे को पर्याप्त धूप की जरूरत होती है. कीट और बीमारियों से बचाने के लिये नीम का तेल व अन्य जैविक कीटनाशक का उपयोग करना चाहिये. पौधे को मवेशियों से बचाने के लिये गैबियन का उपयोग किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है