Samastipur News:मतदान प्रतिशत बढ़ाने को मांगा गया सुझाव

प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में डीसीएलआर रोसड़ा अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी की बैठक की गई.

By PREM KUMAR | May 17, 2025 11:26 PM

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी कक्ष में डीसीएलआर रोसड़ा अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दल के प्रखंड अध्यक्ष व प्रखंड प्रभारी की बैठक की गई. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने व मतदान के प्रतिशत ओर अधिक कैसे बढ़े, इस पर राजनीतिक दलों के अध्यक्षों की राय लिया गया. 7 जनवरी 2025 को मतदाता सूची प्रकाशन के बाद जोड़े गये मतदाता की सूची प्रपत्र 9, विलोपित किये गये मतदाता की सूची प्रपत्र 10 एवं बीएलओ की सूची सभी को उपलब्ध कराया गया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, शम्भू प्रसाद, संजीव कुशवाहा, सुभाषचंद्र सिंह, राम प्रमोद यादव, गौरी शंकर यादव, ऋषिराज सिंह, विजय कुमार निषाद, असद इमाम हाशमी, तारिणी प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है