Samastipur : पलकटी से सम्मानित किये गये गन्ना किसान

चीनी मिल में 2025-26 सत्र का गन्ना पेराई शुरू हो चुका है. मिल प्रबंधन किसानों को बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | December 4, 2025 4:54 PM

हसनपुर . चीनी मिल में 2025-26 सत्र का गन्ना पेराई शुरू हो चुका है. मिल प्रबंधन किसानों को बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है. बता दें कि चीनी मिल में पेराई के लिए लाने वाले गन्ना किसानों को अच्छे तरीके से गन्ना लाने वाले किसानों को मिल प्रबंधन सम्मानित कर रही है. इसको लेकर चीनी मिल के जीएम अशोक कुमार मित्तल ने स्वच्छ, ताजा व साफ सुथरा गन्ना लाने वाले किसानों को गन्ना फसल की कटाई करने वाले पलकटी उपलब्ध कराई. उन्होंने बताया कि समय-समय पर चीनी मिल प्रबंधन किसानों की बेहतरीन व मनोबल को बढ़ाने के लिए सम्मानित करती रहेगी. इसके लिए उन्होंने यार्ड में जाकर किसानों से मिलकर उनसे उनका हाल-चाल जाना. ठंड के मौसम को लेकर उन्होंने गन्ना लाने वाले वाहन चालकों को सुरक्षित रहने के लिए गर्म कपड़े लेकर आने की अपील की. मौके पर उप महाप्रबंधक गन्ना रामाशंकर प्रसाद, प्रोडक्शन हेड परमवीर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है