Sports news from Samastipur:उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत चयनित सफलता प्रतिभागी के बीच पुरस्कार वितरण किया गया.
Sports news from Samastipur: हसनपुर : मशाल खेल प्रतियोगिता के तहत चयनित सफलता प्रतिभागी के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली संकुल में एथलेटिक्स, साइकिलिंग, कबड्डी आदि प्रतियोगिता हुई थी. इसमें विभिन्न विद्यालयों के सफल चयनित अभ्यर्थियों को शील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया गया. संकुल संचालक राज किशोर ने बताया कि खेल से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. मशाल ऐसे कार्यक्रम से बच्चों के प्रतिभा में निखार आयेगी. खेल का आयोजन कर रहे शिक्षक दिनेश कुमार लाल ने बताया कि कबड्डी के अंडर 1 बालक वर्ग में महुली ने परिदह को 37-22 से हराया. जबकि बालिका वर्ग में महुली ने अकोनमा को 28-21 से पराजित किया. इसी तरह अंडर 16 में बालक वर्ग में अकोनमा ने गोदह को पराजित किया. बालिका वर्ग में महुली ने परिदह को 31- 14 से हराया. इसी तरह साइकलिंग, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि के सफल अभ्यर्थियों को भी सम्मानित किया गया. संकुल समन्वयक निर्मला कुमारी ने भी बच्चों का उत्साह बढाया. मौके पर संकुल संचालक राज किशोर, श्याम मोहन राय, दिनेश कुमार लाल, साकेंद्र यादव, विन्देश गुप्ता, अविनाश कुमार, प्रशांत कुमार निराला, सुमन कुमार, हरिओम शरण, गौरव कुमार, संजय कुमार, अशोक मुखिया, नवनीत कुमार सिंह, नाथूराम, परमानंद यादव, निर्दोष पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
