Samastipur News:छात्र-छात्राओं के स्कूली बैग में किताब नहीं, भविष्य रहता है : मनोज

स्थानीय यूआर कॉलेज परिसर में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 13, 2025 7:24 PM

Samastipur News: रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वंदना सभा में बतौर मुख्य अतिथि अंचल पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, विद्यालय के सचिव विनोद देव एवं प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ किया. अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं चादर प्रदान कर किया गया. अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य ने कराया. इस अवसर पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार का सम्मान विद्यालय के सचिव विनोद देव द्वारा अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया. संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने छात्रों से कहा कि वे प्राथमिक शिक्षक रहे, फिर हाई स्कूल के शिक्षक बने और 2008 में सब-इंस्पेक्टर के रूप में उनका चयन हुआ. उन्होंने प्रेरित करते हुए कहा कि अगली पीढ़ी को पिछली पीढ़ी से श्रेष्ठ बनना चाहिए. छात्रों के बैग में सिर्फ किताब नहीं, बल्कि आपका और आपके माता-पिता का भविष्य भी है. किशोरावस्था के तूफान को रोकने वाला अवश्य अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है. कहा कि ज्ञान की कमी के कारण ही लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त नहीं हो पाते. इसलिए परिश्रम कर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और अच्छे इंसान बनें. अपने माता-पिता, समाज और देश की सच्ची सेवा करते रहें. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय सचिव विनोद देव ने करते हुए इंस्पेक्टर मनोज कुमार को विद्यालय आने एवं मार्गदर्शन देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में आचार्य आनंद प्रकाश, अरुण कुमार झा, सुमन कुमार, राज कुमार कुमार, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, रविंद्र पांडेय, प्रकाश चंद्र नायक, अभिराम राय, पंकज सक्सेना, राजेश झा, छाया कुमारी, सरिता कुमारी, मोहिनी कुमारी, नूतन कुमारी, चंदन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है