Samastipur News: शिक्षिका की विदाई पर छात्र, अभिभावक और शिक्षक गण फुट फुट का रो पड़े

एक बीपीएससी शिक्षिका विभा कुमारी को स्थानांतरण के उपरांत छात्र शिक्षक एवं अभिभावकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई.

By Ankur kumar | July 27, 2025 6:49 PM

Samastipur News: विभूतिपुर : प्रखंड के नरहन राय पट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक बीपीएससी शिक्षिका विभा कुमारी को स्थानांतरण के उपरांत छात्र शिक्षक एवं अभिभावकों के द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. वह 2005 से ही यहां कार्यरत थीं. उनका स्थानांतरण बीएससी शिक्षिका के रूप में पदोन्नति के उपरांत प्रधान शिक्षिका पद पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान टोल उज्जैन प्रखंड बहेरी जिला दरभंगा में किया गया है. अपने गांव की बिटिया बीएससी शिक्षिका विभा कुमारी की विदाई की बेला में छात्र अभिभावक और शिक्षक गण फुट फुट का रो पड़े. बताया गया कि एक सफल शिक्षिका के रूप में उन्होंने 20 वर्षों तक सेवा की और पदोन्नति पाकर प्रधान शिक्षक के पद पर दरभंगा जा रही हैं, जो गर्व की बात है. मौके पर विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया. जिसे संबोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य चांदनी देवी ने कहा कि विभा देवी की सेवा को नरहन कभी भुला नहीं सकता. इस अवसर पर प्रधान शिक्षक नकुल चौधरी एमडी आजाद शकुंतला कुमारी अनिता कुमारी नीतीश कुमार नीतू कुमारी शिक्षा सेवक संजय कुमार चौधरी आंगनबाड़ी सेविका मोनिका कुमारी शिक्षा समिति अध्यक्ष रूबी कुमारी व ग्रामीण अभिभावक सुधीर कुमार ने अपने उदगार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है