Samastipur News:छात्रों ने कृषि के क्षेत्र में बनायी अत्याधुनिक स्वचालित मशीन

इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक 8 वें सेमेस्टर के छात्र आशीष वर्मा, सोनी कुमारी, तनु कुमारी व शगुन ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार करते हुए एक ऐसी बहुउपयोगी स्वचालित चारपहिया मशीन का निर्माण किया है.

By PREM KUMAR | May 30, 2025 10:54 PM

Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के बीटेक 8 वें सेमेस्टर के छात्र आशीष वर्मा, सोनी कुमारी, तनु कुमारी व शगुन ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार करते हुए एक ऐसी बहुउपयोगी स्वचालित चारपहिया मशीन का निर्माण किया है. यह खेती की कई समस्याओं का समाधान देने में सक्षम है. यह प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीकी यंत्रों की सहायता से किसानों की मेहनत को कम करने और कृषि को अधिक कुशल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस मशीन की विशेषताएं हैं कि मशीन के निचले भाग में एक उन्नत ग्रास कटर लगाया गया है, जो खेतों में घास और खरपतवार की कटाई में किसानों की सहायता करेगा. साथ ही इस मशीन में एक ऐसी प्रणाली विकसित की गई है जो मिट्टी की नमी को सेंसर के माध्यम से पहचानती है. आवश्यकतानुसार पंप चालू करके खेतों में पानी का छिड़काव करती है. यह मशीन कीटनाशक दवाओं व बीजों का छिड़काव भी स्वचालित रूप से कर सकती है. मशीन में अल्ट्रासोनिक सेंसर की सहायता से किसी भी रुकावट को पहचान कर अपने मार्ग को स्वतः बदलने की क्षमता है. पूरी मशीन एक माइक्रोकंट्रोलर यूनिट से नियंत्रित होती है. जिसे भविष्य में मोबाइल एप्लिकेशन से जोड़ कर रिमोट संचालित भी किया जा सकता है. इस अभिनव प्रोजेक्ट का मार्गदर्शन विभाग के प्रो. राकेश कुमार द्वारा किया गया. प्रोजेक्ट समन्वयक प्रो. शिवाराम कृष्णा ने छात्रों को इस कार्य के लिए प्रेरित किया. प्राचार्य डॉ. राजकिशोर तुगनायत ने छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है