Samastipur News:ठेला पर कचरे की जगह ढोया जा रहा भूसा

भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा है कि प्रखंड की सभी 28 पंचायतों के सभी वार्डों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया गया.

By PREM KUMAR | May 10, 2025 11:25 PM

Samastipur News:उजियारपुर : भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा है कि प्रखंड की सभी 28 पंचायतों के सभी वार्डों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान चलाया गया. जिसके तहत कूड़ा भवन और वहां तक पहुंचने के लिए मनरेगा से सड़क का निर्माण, कर्मियों का मानदेय पर चयन, कूड़ा ढोने के लिए ठेला का वितरण, बाल्टी और जग का वितरण पर लाखों रुपए जनता पर लगाये गये टैक्स की राशि से खर्च कर दी गयी. अब तक परिणाम टांय-टांय फिस्स ही साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि न गुणवत्ता पूर्ण सड़क बनी और न ही भवन का निर्माण किया गया। बाल्टी और जग तो पूर्ण घटिया बांटा गया है. जबकि खुलेआम ठेला पर कचड़ा ढोने के बदले भूसा ढोया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के किसी पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान धरातल पर काम नहीं कर रही है. जिला समाहर्ता से सभी पंचायतों की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. अन्यथा माले कार्यकर्ता इस मुद्दे को लेकर आंदोलन तेज करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है