Samastipur News:दिवंगत जवान की प्रतिमा का किया गया अनावरण
स्व. सिंघेश्वर मंडल की प्रतिमा का अनावरण थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, मृतक की पत्नी शैलो देवी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के बहादुरपुर गांव में बिहार ग्रामीण पुलिस के दिवंगत जवान स्व. सिंघेश्वर मंडल की प्रतिमा का अनावरण थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, मृतक की पत्नी शैलो देवी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. संचालन पूर्व उपप्रमुख अरविंद कुमार सिंह उर्फ बबलू ने किया. अतिथियों को मिथिला की पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार पाग और चादर भेंट कर सम्मानित किया गया. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि स्व. मंडल बिहार ग्रामीण पुलिस के एक कर्तव्यनिष्ठ व समर्पित जवान थे. जिनका वर्ष 1996 में सेवा काल के दौरान ही निधन हो गया. स्व. मंडल के पुत्र इंद्रदेव मंडल बिहार ग्रामीण पुलिस में कार्यरत हैं. मौके पर पुअनि प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार, सअनि राजेश कुमार, ब्रजेश कुमार, सुलेखा कुमारी, शैलेश कुमार, राम कुमार सिंह, श्रवण पासवान, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार, सीताराम सिंह, पप्पू बबलू, मैनराज मंडल, दिलीप कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, रीना देवी, शांति देवी, सोशल देवी, फूलो देवी, राजो देवी, अमित, सुमित, सुजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
