Samastipur News:खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास को बल मिलता है : मंत्री
खेलकूद मानव जीवन का अभिन्न अंग है जिससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास को भी बल मिलता है.
Samastipur News:रोसड़ा : खेलकूद मानव जीवन का अभिन्न अंग है जिससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास को भी बल मिलता है. विद्या भारती द्वारा आयोजित ऐसे कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाय कम है. यह उद्गार भारत सरकार के जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने व्यक्त किये. मीडिया प्रभारी आचार्य विजयव्रत कंठ ने जानकारी दी कि सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित 36 वीं प्रांतीय समूह खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार की देर संध्या उन्होंने कबड्डी और खो-खो के खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए जीत हासिल करने हेतु उत्साहवर्धन किया. इसके बाद सिक्का उछालकर टाॅस द्वारा मैच शुरूआत करने की औपचारिक घोषणा की. लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह और विद्यालय के अध्यक्ष बिनोद कुमार द्वारा अंगवस्त्र, पाग और पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका सम्मान किया गया. कबड्डी अंडर इलेवन गर्ल्स मैच में जहां सरस्वती विद्या मंदिर मकदूमसराय सीवान की टीम विजेता और सरस्वती विद्यामंदिर बरबतसेना बेतिया टीम उपविजेता,अंडर नाइनटीन ब्याॅज मैच में मेजबान सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर सैनिक स्कूल बटहा विजेता और सविमं विजयहाता सीवान की टीम उपविजेता खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रही.वहीं खो-खो अंडर इलेवन ब्याॅज मैच में सविमं फारबिसगंज टीम विजेता और सविमं सदातपुर टीम उपविजेता,अंडर इलेवन गर्ल्स मैच में सरस्वती विद्यामंदिर पुरानी बाजार नरकटियागंज टीम विजेता और सरस्वती विद्या मंदिर बरवतसेना बेतिया टीम उपविजेता,अंडर फोर्टीन बालक सविमं सैनिक स्कूल किशनगंज टीम विजेता और सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज टीम उपविजेता, अंडर नाइनटीन बालक वर्ग मे सविमं सैनिक स्कूल किशनगंज टीम को विजेता का दर्जा हासिल हुआ. निर्णायक मंडल में अशोक कुमार,रामकुमार,प्रशांत कुमार, रविरंजन कुमार, जीत कुमार, कुंदन कुमार, प्रवालवेश, रंजीत पटेल आदि तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
