Samatipur : खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है : डॉ. शशि

समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में गुरुवार को फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान उप विजेता रही.

By Ankur kumar | December 18, 2025 5:56 PM

समस्तीपुर . समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में गुरुवार को फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान उप विजेता रही इस काॅलेज के खिलाड़ियों का भव्य स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. शशि भूषण कुमार शशि ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देता है. यह खिलाड़ियों को प्रेरित करता है. उन्हें अपने कौशल को निखारने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है. प्रतिस्पर्धा के माध्यम से, खिलाड़ी नई रणनीतियां सीखते हैं, टीम वर्क विकसित करते हैं. जीत के लिए प्रयास करते हैं. यह उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है. टीम में शामिल खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी. साथ ही आगामी प्रतियोगिता में विजेता बनकर और अधिक गौरवान्वित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. साथ ही महिलाओं की भागीदारी के लिए महिला टीम का भी निर्माण करने की बात कही. विदित हो कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अन्तर्गत आयोजित अन्तर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. फाइनल मैच में समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर बनाम एमटीटी कॉलेज, मधुबनी के बीच हुआ. जिसमें 1-0 के अन्तर से समस्तीपुर कॉलेज की टीम उप विजेता बनी. इस अवसर पर खेल पदाधिकारी डॉ. राहुल मनहर, डॉ. महेश कुमार चौधरी, डॉ. शिवानंद पटेल, डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. प्रतिभा कुमारी, डॉ. माला कुमारी, योगेन्द्र राय, शशिशेखर प्रसाद यादव, अमरेन्द्र कुमार,शिव कुमार राय, वरुण मिश्रा, चंदन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है