Samastipur News:होली व रमजान को ले एसपी ने थानाध्यक्षों को दिये निर्देश

जिले में गंभीर घटनाएं और अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्ष और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 11:18 PM

समस्तीपुर : समस्तीपुर: पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में मासिक अपराध की समीक्षा की. जिले में गंभीर घटनाएं और अपराध नियंत्रण के लिए सभी थानाध्यक्ष और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये. कहा कि हत्या, लूट समेत गंभीर अपराध के मामले में फरार आरोपितों को चिन्हित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. पूर्व के अपराधी पर भी नजर बनाये रखने की बात कही. एसपी ने थानावार दर्ज कांडों व उसके निष्पादन के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. प्रत्येक थानों में घटित आपराधिक घटनाएं हत्या, लूटपाट सहित अन्य मामलों में अब तक प्रशासनिक कार्रवाई और उपलब्धियों के बारे में जाना. उसके बाद अपराध के पूर्व के रिकार्ड और वर्तमान के बारे में पूछताछ हुई. गंभीर मामलों के निष्पादन में देरी को देखते हुए एसपी ने कई थानाध्यक्षों की क्लास लगा डाली. थाना क्षेत्र के लूट, हत्या, दुष्कर्म आदि गंभीर अपराधों से जुड़े फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. शराब धंधेबाजों के विरुद्ध धर-पकड़ अभियान तेज करने की बात कही. एसपी ने सभी पदाधिकारियों को होली, ईद व रमजान की तैयारियों को लेकर निर्देश दिये. कहा कि थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करें. पुराने सोप्रदायिक कांडों में शामिल अभियुक्तों के खिलाफ छापामारी अभियान चला कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें. थानावार असामाजिक तत्वों, आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनपर निरोधात्मक कार्रवाई, बॉउड डॉउन कराने का निर्देश दिया. कहा कि सभी थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना क्षेत्र में निरंतर गश्त जारी रखेंगे. मौके पर सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पाण्डेय, एसडीपीओ-2 विजय महतो, ट्रैफिक डीएसपी आशीष राज समेत पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है