BJP leader arrested: थाने में घुसकर दारोगा को पीटा: बिहार के विभूतिपुर में मुख्य आरोपी BJP नेता चुनचुन सिंह गिरफ्तार, CCTV ने खोली पोल
बिहार के समस्तीपुर में कानून का मखौल उड़ाने वाले भाजपा नेता चुनचुन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने भीड़ के साथ विभूतिपुर थाने पर हमला कर ऑन-ड्यूटी दारोगा के साथ मारपीट की थी. सीसीटीवी साक्ष्यों के आधार पर हुई इस कार्रवाई ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है.
BJP leader arrested: समस्तीपुर (विभूतिपुर): बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ पुलिस ने कानून को हाथ में लेने वाले रसूखदारों पर कड़ा शिकंजा कसा है. विभूतिपुर थाने में घुसकर पुलिस अधिकारी के साथ बदसलूकी और मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी भाजपा नेता चुनचुन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
घटना बीते 5 सितंबर की है. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया था. इसी बात से आक्रोशित होकर गांव के दर्जनों लोग एक झुंड बनाकर थाने में घुस आए. भीड़ का नेतृत्व कर रहे लोगों ने न केवल पुलिस कार्य में बाधा डाली, बल्कि ऑन-ड्यूटी एएसआई (ASI) संजीव सिंह के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की.थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि इस हिंसक झड़प में पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हमले की पूरी तस्वीर साफ हो गई.दर्जनों पर दर्ज है प्राथमिकी
पीड़ित दारोगा संजीव सिंह के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 42 नामजद और लगभग 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. इसी कड़ी में मुख्य आरोपी भाजपा नेता चुनचुन सिंह को पुलिस ने धर दबोचा है.बाकी आरोपियों की तलाश जारी
विभूतिपुर पुलिस का कहना है कि कानून के ऊपर कोई नहीं है, चाहे वह किसी भी दल से जुड़ा हो. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही वे सभी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.इस घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ आम जनता के बीच भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने यह संदेश दिया है कि वर्दी पर हाथ उठाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
