Samastipur News:कोर्ट ने मथुरापुर थानाध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात कुमार चौधरी ने मथुरापुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मांगा गया है.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | August 6, 2025 6:55 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात कुमार चौधरी ने मथुरापुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मांगा गया है. न्यायालय में लंबित सीआर नंबर-591/21 के अभियुक्त इंद्रभूषण मिश्रा के विरूद्ध कोर्ट से दंड प्रक्रिया संहिता 82 के तहत अधिपत्र निर्गत किया गया था. जिसे तामिला के लिये भेजा गया है. लेकिन, अबतक निर्गत अधिपत्र का तामिला प्रतिवेदन कोर्ट को समर्पित नहीं किया गया है, न ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया है. एसपी ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर आदेश की अवहेलना की जा रही है. इसको लेकर न्यायालय के द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि अभियुक्त के विरूद्ध निर्गत अधिपत्र की तामिला प्रतिवेदन के साथ-साथ अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में समर्पित करें.सूत्रों का बताना है कि थानाध्यक्ष एसपी के आदेश की भी अवहेलना कर रहे है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है