Samastipur News:सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ा कर रखा मान

एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढा कर एनडीए सरकार ने वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों का मान रखा है.

By ABHAY KUMAR | June 21, 2025 6:20 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : एनडीए सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढा कर एनडीए सरकार ने वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजनों का मान रखा है. पेंशन राशि में 250 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए 1100 रुपए प्रतिमाह की दर से भुगतान करने सरकार ने घोषणा कर दी है. जुलाई 2025 से यह वृद्धि लागू होगी. अब राज्य के सभी वृद्धजन, विधवा एवं दिव्यांगजन के पेंशन के लाभार्थी को पूर्व के पेंशन की राशि 400 रुपए से 700 रुपए ज्यादा का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधा खाता में किया जायेगा. विदित हो कि विगत माह फरवरी मार्च में आयोजित विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने सदन में इस वृद्धि के लिए सरकार के समक्ष मांग रखी थी. सदन में विभागीय मंत्री द्वारा आश्वस्त किया गया था और आज वृद्धि की घोषणा से योजना अंतर्गत लाखों लाभार्थी को इसका लाभ मिलने लगेगा. सरकार के इस ऐतिहासिक कदम एवं नि:सहायों को एक मजबूत सहारा देने के लिए विधान परिषद सदस्य डॉ कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है