Samastipur News:नगर थाना स्थापना को जिपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जन समर्थन के लिए नगर परिषद के सभी व्यवसायों एवं आम-जन के बीच घर-घर जाकर दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया.

By Ankur kumar | May 28, 2025 7:18 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : नगर परिषद अंतर्गत दिन प्रतिदिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए जिला परिषद क्षेत्र संख्या 27 के जिला पार्षद सुनीता शर्मा ने शहर में नगर थाना स्थापना के लिए जन समर्थन के लिए नगर परिषद के सभी व्यवसायों एवं आम-जन के बीच घर-घर जाकर दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया. आमजान को जानकारी देते हुए श्रीमती शर्मा ने कहा कि नगर परिषद में नगर थाना होना अति आवश्यक है ताकि शहर में हो रहे आपराधिक घटना पर अंकुश लगाया जा सके. इसे लेकर नगर परिषद के तमाम जनता से काफी जन समर्थन मिल रहा है. मौके पर अमित कुमार भारद्वाज, मनोज कुमार गुप्ता, संतोष सुरेका, जयनाथ कुमार, गुलशन कुमार, रूपेश कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है