Samastipur News:शिव विवाह प्रसंग को सुनकर जयकारे से गूंजा पंडाल
स्थानीय बाजार के नवटोलिया स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में जारी नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
Samastipur News:बिथान : स्थानीय बाजार के नवटोलिया स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में जारी नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कथा वाचन के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरा माहौल राम नाम के गुणगान से भक्तिमय हो उठा. कथा वाचकों ने गोस्वामी तुलसीदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सती मोह प्रसंग की व्याख्या प्रस्तुत की. इस प्रसंग ने श्रद्धालुओं को आत्ममंथन करने को प्रेरित किया. उन्हें धर्म, आस्था व कर्तव्य का गहरा संदेश दिया. वहीं महामंडलेश्वर हरिनारायण दास रामायणी ने भगवान शिव विवाह का अलौकिक वर्णन करते हुए श्रोताओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया. प्रसंग सुनते ही पूरा पंडाल हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्ति रस में डूबकर कथा श्रवण का आनंद लेते रहे. आयोजन में सभी ग्रामवासी और समिति सदस्य सक्रिय रूप से जुटे रहे. जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. भजन, कीर्तन और प्रवचन की गूंज से बिथान का वातावरण आध्यात्मिक रंग में रंगा रहा. श्रद्धालुओं ने इसे समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक आयोजन बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
