Samastipur News:गर्मी छुट्टी में शिक्षा शिविर का संचालन करेंगे शिक्षासेवक

स्थानीय बीआरसी परिसर में बुधवार को शिक्षा सेवकों की बैठक हुई.

By Ankur kumar | May 28, 2025 6:56 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : स्थानीय बीआरसी परिसर में बुधवार को शिक्षा सेवकों की बैठक हुई. संचालन करते हुए लेखा सहायक योगेश कुमार ने शिक्षा सेवकों को बताया कि कक्षा चार से छह तक के वैसे छात्र जो वर्ग सापेक्ष अर्हता नहीं प्राप्त कर पाये हों उनके लिए गर्मी की छुट्टी में विशेष वर्ग संचालन किया गया है. इसका दायित्व शिक्षा सेवकों को दिया गया है. उन्होंने विभाग की ओर से प्राप्त बुकलेट की प्रतियां वितरित करते हुए बताया कि इससे प्राप्त किये गये अधिगम स्तर की पहचान और लक्ष्य का निर्धारण करने में सहयोग मिलेगा. शिक्षा सेवकों ने समर कैंप के संचालन के लिए श्यामपट्ट उपलब्ध कराने की मांग की. अध्यक्षता करते हुए बीइओ राकेश कुमार ने शिक्षा सेवकों की मांग को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों तक भेजने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा सेवकों पर वंचित छात्रों को शैक्षणिक अधिगम उपलब्ध कराने का दायित्व बढ़ गया है. अब उन्हें बीएलओ के रूप में निर्धारित कार्यों के साथ इस कार्य को भी करना है. बैठक को केआरपी नीरज कुमार ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है