Samastipur News:119 सीटों पर शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज का नहीं हो सका चयन

शिक्षा विभाग द्वारा जारी वर्क कैलेंडर के मुताबिक जिले के 119 सीटों पर शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज का चयन होना अब आसान नहीं लग रहा है.

By ABHAY KUMAR | August 26, 2025 5:39 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : शिक्षा विभाग द्वारा जारी वर्क कैलेंडर के मुताबिक जिले के 119 सीटों पर शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज का चयन होना अब आसान नहीं लग रहा है. समय बीता जा रहा है और संबंधित अधिकारी मौन बैठे हुए है. जिले में शिक्षा सेवक व तालिमी मरकज के चयन को लेकर चयन समिति चार जून तक गठित कर पांच जून तक प्रतिवेदित करने का आदेश दिया गया था. यह भी कार्य कई जगहों पर लंबित है. शिक्षा सेवक व तालीमी मरकज चयन समिति से जुड़े संबंधित वार्ड के निर्वाचित वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष, संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक सह सदस्य व संयोजक को लिखे पत्र में विभाग ने कहा था कि वर्क कैलेंडर व रिक्ति के अनुसार जिले में शिक्षा सेवक व शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज ) का चयन किया जाना था. नौ सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया लेकिन विभागीय दिशा-निर्देश नहीं मिलने से मामला फिलहाल टलता दिख रहा है. उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 77 शिक्षा सेवक व 43 शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) का चयन होना था. विभाग की ओर से पहले ही सभी जिलों को वर्क कैलेंडर सौंपा जा चुका था लेकिन अभी तक चयन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया था कि जिला स्तर पर जिन सामान्य वर्ग के शिक्षा सेवकों को हटाया गया है या जिनके मामले कोर्ट अथवा सक्षम प्राधिकारियों के पास लंबित हैं, उन्हें फिलहाल सुरक्षित रखा जायेगा. पूसा प्रखंड से संबंधित एक मामला लंबित है इसलिए उसे रिक्त रखा गया है. पूर्व में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिलों में शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज के रिक्त पदों पर चल रही प्रक्रिया की धीमी गति पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने वर्क कैलेंडर के अनुसार इस चयन प्रक्रिया में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जताते हुए सभी जिलों के डीएम को निर्देश दिया था कि जिलास्तर पर शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के चयन का काम निर्धारित समय-सीमा के अंदर ही पूर्ण किया जाए. इस चयन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए अपर मुख्य सचिव ने 30 जून की समय-सीमा भी तय की थी. इन प्रखंडों में होना था चयन विभूतिपुर प्रखंड में 6 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, बिथान में 4 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, दलसिंहसराय में 5 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, हसनपुर में 4 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, कल्याणपुर में 3 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, खानपुर में 1 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज का पद रिक्त हैं. इसी प्रकार मोहनपुर प्रखंड में 2 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 1 शिक्षा सेवक व 9 तालिमी मरकज, उजियारपुर प्रखंड में 6 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, विद्यापतिनगर प्रखंड में 3 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, वारिसनगर में 5 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, ताजपुर में 6 शिक्षा सेवक व 4 तालिमी मरकज, सिंघिया में 7 शिक्षा सेवक व 3 तालिमी मरकज, समस्तीपुर में 4 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, सरायरंजन में 2 शिक्षा सेवक व 4 तालिमी मरकज, शिवाजीनगर में 3 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, मोरवा में 3 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज, पटोरी में 7 शिक्षा सेवक व 2 तालिमी मरकज, पूसा में 4 शिक्षा सेवक व 3 तालिमी मरकज व रोसड़ा में 1 शिक्षा सेवक व 1 तालिमी मरकज के रिक्त पदों पर चयन होना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है