Samastipur News:शहीद विनय भारती स्पोर्ट्स क्लब की बैठक में व्यक्तित्व निर्माण पर चर्चा
शहीद विनय भारती स्पोर्ट्स क्लब रोसड़ा के तत्वावधान में स्थानीय प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल के सभागार में बैठक की गयी.
Samastipur News:रोसड़ा : शहीद विनय भारती स्पोर्ट्स क्लब रोसड़ा के तत्वावधान में स्थानीय प्रभात तारा इंग्लिश स्कूल के सभागार में बैठक की गयी. अध्यक्षता एसडीओ संदीप कुमार ने की. शुरुआत शहीद विनय भारती के तैलचित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर की. इसके पश्चात क्लब के उपाध्यक्ष सह एसडीओ संजय कुमार को क्लब के संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य प्रो शिवशंकर प्रसाद सिंह ने मिथिला परंपरा के अनुसार चादर, पाग एवं माला देकर सम्मानित किया. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को विद्यालय के निदेशक प्रो उमेश नारायण चौधरी एवं प्रधानाचार्य इन्द्रेश चौधरी ने विद्यालय परिवार की ओर से चादर, पाग एवं माला से सम्मानित किया. संबोधित करते हुए क्लब के सचिव विजय कुंवर ने स्पोर्ट्स क्लब के उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इस क्लब से जुड़े प्रतिभागी एवं सदस्य देश-विदेश में उच्च पदों पर कार्यरत हैं, जो क्लब की उपलब्धियों को दर्शाता है. विद्यालय के निदेशक प्रो उमेश नारायण चौधरी ने कहा कि खेलकूद जैसे महत्त्वपूर्ण आयोजन में रोसड़ा प्रशासन एवं प्रबुद्धजनों का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा है. प्रो (डॉ) परमानन्द मिश्र ने खेलकूद को व्यक्तित्व विकास का अभिन्न हिस्सा बताया. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि नवाब बनना है तो खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए. डॉ गौड़ी शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए जीवन में खेलकूद अत्यावश्यक है. डॉ सतीश प्रसाद सिंह ने इंग्लैंड युद्ध के उदाहरण देते हुए कहा कि विद्यालयों के खेल मैदानों में मिली जीत ही अच्छे सैनिकों का निर्माण करती है.
शहीद विनय भारती की स्मृति में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर
एसडीओ ने कहा कि खेल के मैदान से अनुशासन, आज्ञापालन, संकल्प एवं स्वच्छ प्रतिस्पर्धा की भावना सीखने को मिलती है, जो चरित्र निर्माण में सहायक होती है. उन्होंने कहा कि शहीद विनय भारती की स्मृति में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि वे शहीद विनय भारती के सहकर्मी रहे हैं. उनकी स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम को यादगार बनाना उनका उद्देश्य है. रोसड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार नायक ने क्लब के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष से आग्रह किया कि स्पोर्ट्स क्लब के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाये, ताकि क्लब का स्थायी कार्यालय बन सके व इसके विकास को गति मिल सके. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य इन्द्रेश चौधरी ने अनुमंडल पदाधिकारी के आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा कि वे इस दिशा में भरसक प्रयास करेंगे. भविष्य में ऐसे आयोजनों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में कृष्ण कुमार लखोटिया, अभिषेक कुमार ठाकुर, बलराम झा, दिग्विजय सिंह, रोशन कुमार, भीम नारायण परवाना, विनोद कुमार सिंह, विभूतिभूषण सिंह, विकास कुमार, कनक कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
