Samastipur : पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यशाला में दिये गये कई निर्देश
अनुमंडल के सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन एसडीओ विकास कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया.
शाहपुर पटोरी. अनुमंडल के सभागार में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन एसडीओ विकास कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया. इसमें पटोरी एवं मोहनपुर प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी राजीव कुमार के संयोजन में आयोजित इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण का कार्य बहुत ही आसान और सरल है. मतदाता को इसके लिए पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं का नाम 2003 की मतदाता सूची में है वे सिर्फ मतदाता सूची के उस पन्ने को अपने आवेदन के साथ संलग्न कर सकते हैं. वैसे मतदाता को किसी भी तरह का दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी. दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि स्वीकार नहीं किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्धारित 11 कागजातों में से किसी एक को शामिल करना आवश्यक होगा. इस आवश्यक प्रक्रिया को 26 जुलाई तक पूरा करना है. उन्होंने मौजूद प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि इस कार्य में प्रशासन का सहयोग करें और निर्वाचन की प्रक्रिया को स्वच्छ बनाकर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभायें. बैठक में कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
