Samastipur : किसान काउंसिल की बैठक में कई निर्णय

बिहार राज्य किसान सभा बिथान अंचल किसान काउंसिल की बैठक रामसिंहासन राय की अध्यक्षता में हुई.

By ABHAY KUMAR | December 12, 2025 6:40 PM

बिथान . बिहार राज्य किसान सभा बिथान अंचल किसान काउंसिल की बैठक रामसिंहासन राय की अध्यक्षता में हुई. जिला मंत्री सत्यनारायण सिंह पर्यवेक्षक थे. जिला मंत्री श्री सिंह ने रासायनिक खाद की बढ़ती कालाबाजारी पर गहरी चिंता व्यक्त की. कहा कि जिला प्रशासन के आश्वासन के बावजूद पंचायत स्तर पर नियमित धान क्रय केंद्र खोलने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. इससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि जिला किसान कौंसिल की ओर से 15 और 16 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दो दिवसीय आक्रोशपूर्ण धरना दिया जायेगा. इसके सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विस्तृत योजना तैयार की गई. किसान सभा की संगठित शक्ति बढ़ाने के उद्देश्य से सदस्यता वर्ष 2025-26 में चालीस हजार किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. इसी क्रम में दिसंबर माह के भीतर पंचायत सम्मेलन व 15 जनवरी तक अंचल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. आगामी 7 और 8 फरवरी को किसान सभा का 12वां जिला सम्मेलन विभूतिपुर में आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। बैठक में अंचल सचिव रामलखन महतो, रामसिंहासन यादव, रामनारायण वियोगी, कमलनारायण यादव, धर्मेन्द्र कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है