Samastipur News:अनियंत्रित स्कॉर्पियो दुकान में घुसा, आधा दर्जन लोग जख्मी
हलई थाना क्षेत्र के केशो नारायणपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित चौहान चौक पर भीषण सड़क हादसा हुआ. अनियंत्रित स्कॉर्पियो शुक्रवार की सुबह एक शॉपिंग कांप्लेक्स में घुस गया.
Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के केशो नारायणपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित चौहान चौक पर भीषण सड़क हादसा हुआ. अनियंत्रित स्कॉर्पियो शुक्रवार की सुबह एक शॉपिंग कांप्लेक्स में घुस गया. जहां पहले से बड़े पैमाने पर लोग मौजूद थे. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. चार की हालत गंभीर बताई जाती है. घटना के बाद बड़े पैमाने पर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने हालात का जायजा लिया. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घटना के बारे में लोगों द्वारा बताया गया कि काले रंग की स्कॉर्पियो को पवन कुमार शर्मा द्वारा चलाया जा रहा था. संतुलन खोने के कारण स्कार्पियो परिसर में घुस गया. जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. इसकी चपेट में आने से राज कुमार साह के बेटे शिव साह, नंदलाल महतो की पत्नी रीता देवी, चुल्हाई चौधरी के बेटे संजय कुमार, संजय चौधरी के बेटे अमन कुमार समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. इसमें रीता देवी की हालत नाजुक बताई जाती है. घटना के बाद लगातार लोगों का भीड़ जुटता जा रहा था. लोग पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि चौहान चौक पर हमेशा सौ दो सौ लोगों का जमावड़ा रहता है. स्कूली बच्चों की गाड़ी यहां से खुलती है. गनीमत रही की कोई व्यक्ति इसकी सीधी चपेट में नहीं आया वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
