Samastipur News:एजुकेटर्स में स्कॉलरशिप टेस्ट 28 को, प्रॉस्पेक्टस जारी

शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी व मेडिकल की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान एजुकेटर्स 28 दिसंबर को स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित करेगा.

By Ankur kumar | December 19, 2025 6:51 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी व मेडिकल की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान एजुकेटर्स 28 दिसंबर को स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित करेगा. यह जानकारी संस्थान के निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने दी. बताया कि प्रत्येक वर्ष एजुकेटर्स द्वारा यह स्कॉलरशिप टेस्ट फ्री ऑफ कॉस्ट आयोजित की जाती है. इसमें कक्षा 5वीं से 10वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं. इस जानकारी के साथ नये शैक्षणिक सत्र का प्रॉस्पेक्टस भी जारी किया गया. टेस्ट के प्रारूप के बारे में बताते हुए फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने कहा कि 100 अंकों का यह टेस्ट होगा. इसमें बच्चों से उन्हीं की कक्षा के सिलेबस के मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व रीजनिंग से 25 प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक सही उत्तर देने पर चार अंक मिलेंगे. गलत उत्तर देने पर एक अंक कम कर दिया जायेगा. एजुकेटर्स के सीईओ डॉ प्रदीप प्रांजल ने बताया कि इस स्कॉलरशिप टेस्ट के माध्यम से बच्चों को ब्रांडेड टैब, साइकिल, स्मार्ट वॉच के अलावा कई आकर्षक इनाम मिलेंगे. साथ में 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर एजुकेटर्स में पढ़ने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा. उन्होंने बताया कि राहुल, अभिनव, आयुष, आदर्श, जागृति, साक्षी, रौशन आईआईटी बॉम्बे, धनबाद, कानपुर, भागलपुर मेडिकल कॉलेज, नालंदा मेडिकल कॉलेज, पावापुरी मेडिकल कॉलेज आदि में पढ़ते हैं. इसी टेस्ट के माध्यम से 100% प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त कर एजुकेटर्स में पढ़ाई की. ई-सेट में निःशुल्क पंजीकरण के लिए एजुकेटर्स कार्यालय में संपर्क कर आवेदन कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है