Samastipur News:बरनवाल महिला संघ ने मनाया सावन महोत्सव

काशोलाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को बरनवाल महिला संघ के द्वारा संघ की अध्यक्ष रुक्मिणी बरनवाल की अध्यक्षता में सावन महोत्सव मनाया गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | July 27, 2025 5:48 PM

Samastipur News:दलसिंहसराय : शहर के मेन बाजार स्थित काशोलाल सूरत देवी बरनवाल सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को बरनवाल महिला संघ के द्वारा संघ की अध्यक्ष रुक्मिणी बरनवाल की अध्यक्षता में सावन महोत्सव मनाया गया. महोत्सव में महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर सावन महोत्सव धूमधाम से मनाया. इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. महिलाओं और बालिकाओं ने हरे परिधान और हरी चूडिय़ां धारण की. बेहतरीन मेहंदी रचाई, कजली और सावन गीत गाये. गुट्टे खेले, झूला झूला. सामूहिक और एकल नृत्य किये. इस पावन महीने में भगवान शिव की भक्ति हो या सावन महोत्सव महिलाओं में उमंग देखने को मिलता है. इस महोत्सव में आसपास की दर्जनों बरनवाल समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान अध्यक्ष रुक्मिणी बरनवाल ने कहा कि सावन महोत्सव के माध्यम से समाज की महिलाओं को एक मंच पर लाना है. बेटियों को आगे बढ़ाना है. ताकि सभी बेटियां सशक्त बने और अपना नाम रौशन करें. समाज के बेटी पंखुरी, मंशश्वी, आयुषी, तृषा ने मंच पर कई गानों पर नृत्य किया. मौके पर संघ की उपाध्यक्ष सरिता बरनवाल, रश्मि भूषण प्रसाद, ज्योति बरनवाल, शांति बरनवाल, चंदा गुप्ता, संगीता बरनवाल, सरिता देवी, संजना गुप्ता, रंजू देवी, चंदा बरनवाल, सिमरन कुमारी, नीलम देवी, गुनगुन कुमारी, कोमल बरनवाल, स्नेहा कुमारी, ममता बरनवाल, सहयोगी में मनीष बरनवाल, श्याम चंद्र प्रसाद, विनय भूषण प्रसाद, राम शरण प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है