CBSE Result:सार्थक भारद्वाज ने दसवीं बोर्ड में लाया 94.20 प्रतिशत अंक
कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी शिक्षक कन्हैया कुमार व शिक्षिका मीनु कुमारी के पुत्र सार्थक भारद्वाज ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है.
CBSE Result:समस्तीपुर : कल्याणपुर प्रखंड के सैदपुर निवासी शिक्षक कन्हैया कुमार व शिक्षिका मीनु कुमारी के पुत्र सार्थक भारद्वाज ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड का नाम रोशन किया है. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और पेशे से किसान दादा तपेश्वर पांडेय को दिया है. वह घर पर रहकर ही ग्रीन वैली इंटरनेशल स्कूल से पढाई की है. स्वध्याय के बल पर वह सफलता हासिल किया है. आगे चलकर यूपीएसपी करना चाहता है.
जेपी सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम
समस्तीपुर : जेपी सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने 10वीं व 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. स्कूल को यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि इस वर्ष हमारे विद्यार्थियों ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के बलबूते पर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किये हैं. इस वर्ष विद्यालय का परिणाम 100 फीसद रहा. इसमें से अधिकतर छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. वर्ग 10वीं में खुशी कुमारी ने प्रथम एवं हेमंत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया हैं. वहीं 12वीं में अमन कुमार ने प्रथम एवं अक्षत ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमर आजम ने छात्रों के सफलतापूर्वक परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता. यह सफलता हमारे शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों की संयुक्त मेहनत का परिणाम है. विद्यालय प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों ने भी सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
