Samastipur News:सफाई कर्मियों को उपहार देकर किया गया सम्मानित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी को छठ महापर्व को लेकर अंग-वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया.

By Ankur kumar | October 22, 2025 6:14 PM

Samastipur News: हसनपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सफाई कर्मी को छठ महापर्व को लेकर अंग-वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी की बदौलत लोग स्वस्थ रह पाते हैं. महत्वपूर्ण कार्य को उनके द्वारा निष्पादन किया जाता है. इनकी बदौलत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रतिदिन सफाई होती है. ताकि रोगी खुशनुमा माहौल में इलाज कराकर अस्पताल से घर लौट सकें. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार, गणेश कुमार, रणधीर पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है