Samastipur News:हटाये जाने पर भड़के सफाई कर्मी, सुपरवाइजर से मारपीट, सदर अस्पताल परिसर में बिखेड़ा कचरा

सफाई कर्मी को काम से हटाने के विरोध में मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. सफाई कर्मियों ने पूरे परिसर में कचरा बिखेड़कर विरोध जताया

By PREM KUMAR | April 29, 2025 11:11 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : सफाई कर्मी को काम से हटाने के विरोध में मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ. सफाई कर्मियों ने पूरे परिसर में कचरा बिखेड़कर विरोध जताया. बताते हैं कि सफाई एजेंसी के सुपरवाइजर नीरज कुमार के द्वारा काम में कोताही बरतने के आरोप में दो सफाई कर्मी काम से हटा दिया गया. इससे आक्रोशित सफाई कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर बवाल मचाया. सुपरवाइजर के साथ मारपीट की. सुपरवाइजर ने मारपीट के साथ गाली गलौज करने की बात भी कही है. सुपरवाइजर ने कहा कि इन सफाई कर्मियों के द्वारा साफ-सफाई का काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. सफाई काम नहीं करने के कारण दोनों सफाई कर्मियों को हटाया गया. मामला इतने पर ही नहीं थमा आक्रोशित सफाई कर्मियों ने इमरजेंसी से लेकर महिला वार्ड तक पूरे परिसर में कचरा बिखेड़ दिया.

सदर अस्पताल में पूरे दिन इसको लेकर चलता रहा ड्रामा

इससे इलाज के लिये आने मरीज उनके परिजन, चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को परेशानी हुई. पूरा परिसर कचरे से पट गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुये स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत रामानंद सफाई कर्मियों से बातचीत कर उन्हें समझाया. सदर अस्पताल में तैनात सुरक्षा कर्मियों की देखरेख में सदर अस्पताल परिसर में बिखेड़े गये कचरों की साफ-सफाई करायी गयी. हेल्थ मैनेजर ने बताया कि सबों को समझाकर शांत करा दिया गया है. बातचीत चल रही है. मामले का निपटारा कर दिया जायेगा. विदित हो कि सदर अस्पताल के साफ-सफाई की व्यवस्था की जिम्मेवारी एक एजेंसी के जिम्मे है, जिसके सुपरवाइजर नीरज कुमार हैं, इनकी देखरेख में सफाई कर्मियों के द्वारा सदर अस्पताल की साफ-सफाई करायी जाती है. इसी क्रम में कुछ सफाई कर्मियों के काम में कोताही बरते जाने के कारण उनके खिलाफ सुपरवाइजर के द्वारा कार्रवाई दिये जाने के सफाई कर्मी आक्रोशित हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है