Samastipur News:गंगापुर चौक पर स्वच्छताकर्मियों ने किया सड़क जाम

जिले सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर चौक पर लोहिया स्वच्छताकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गंगापुर चौक पर एनएच 28 को जाम कर दिया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 12, 2025 5:44 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : जिले सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर चौक पर लोहिया स्वच्छताकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में गंगापुर चौक पर एनएच 28 को जाम कर दिया. कर्मियों का आरोप था कि महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, छटनीग्रस्त महिलाकर्मियों को बहाल नहीं किया गया. न ही स्वास्थ्य बीमा, हेल्थ कार्ड, आई कार्ड जैसी सुविधाएं दी गई है. जाम की सूचना पर वरिष्ठ समाजसेवी रंजीत निर्गुणी मौके पर पहुंचे. कर्मियों को उनकी समस्याओं को जाना और समझाया. हालांकि वे डीएम के आने तक जाम खोलने पर अड़े थे. इसी बीच सरायरंजन के प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी पहुंचे. कर्मियों का लिखित आवेदन लिया. कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. यातायात सामान्य हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है