Samastipur News: ससुराल जाने को निकले युवक का झाड़ियों में मिला शव, शरीर पर कई जगह हमले के निशान

Samastipur News: समस्तीपुर के विभूतिपुर में युवक रामकुमार राय की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है. चाकू से हमला और रस्सी से गला घोंटने के निशान मिले हैं. रामकुमार गुरुवार से लापता बताया जा रहा है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 14, 2025 3:08 PM

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरौली ब्रह्मस्थान स्लुईस गेट के पास शुक्रवार देर शाम एक युवक का शव झाड़ियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान दामोदरपुर गांव वार्ड 10 निवासी मकसूदन राय के 20 वर्षीय पुत्र रामकुमार राय के रूप में हुई है. युवक के शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे और गर्दन पर रस्सी बंधी हुई थी. गला और नाक से खून बह रहा था, जिससे साफ जाहिर होता है कि उसकी निर्मम हत्या की गई है.

ससुराल जाने के लिए निकला था राम

परिजनों के अनुसार रामकुमार गुरुवार को ससुराल जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक जब वह नहीं लौटा, तो उसकी तलाश शुरू की गई. शुक्रवार को सड़क किनारे झाड़ियों में उसका शव मिला, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. ग्रामीणों का मानना है कि पहले चाकू से हमला किया गया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या की गई. हत्या की जगह और शव मिलने का स्थान अलग-अलग हो सकता है, क्योंकि शव को छिपाने की नीयत से झाड़ियों में फेंका गया लगता है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर थाना प्रभारी आनंद कश्यप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. परिजनों की ओर से अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. आवेदन प्राप्त होते ही विधिवत प्राथमिकी दर्ज कर जांच की दिशा तय की जाएगी.

इलाके में दहशत का माहौल

इस हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है. एक सामान्य ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह की निर्मम हत्या ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है. साथ ही पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों ने मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो सकें.

ALSO READ: Bihar Crime: बिहार के इस जिले में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, घर में चल रहा था देसी हथियार बनाने का धंधा