Samastipur News:हड़ताल के कारण आरटीपीएस का कामकाज ठप

प्रखंड क्षेत्र के दर्जन लोग आरटीपीएस काउंटर से काम कराए बगैर वापस लौट रहे हैं.

By ABHAY KUMAR | October 4, 2025 6:57 PM

Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के दर्जन लोग आरटीपीएस काउंटर से काम कराए बगैर वापस लौट रहे हैं. बताया जाता है कि आरटीपीएस कर्मियों की हड़ताल के कारण काउंटर बंद है. लोग परेशानी का सामना करने को विवश हैं. बताया जाता है कि आईटी एवं कार्यपालक सहायक के दो दिवसीय हड़ताल और उसके बाद होने वाले अनशन कार्यक्रम को लेकर बड़े पैमाने पर कार्य बाधित है. इस बाबत मोरवा के कार्यपालक सहायक गुंजन कुमार, मोहम्मद अकबर ,सनी कुमार, मुकेश कुमार आदि के द्वारा बताया गया कि जब तक विभाग उनके मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं करती तब तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है