Samastipur News:शराब के साथ तीन व्यक्ति को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

स्थानीय जंक्शन के बरौनी साइड स्थित फुट ओवर ब्रिज पर शराब के साथ तीन व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | August 17, 2025 6:00 PM

Samastipur News: समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन के बरौनी साइड स्थित फुट ओवर ब्रिज पर शराब के साथ तीन व्यक्ति को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के अनुसार तीन व्यक्ति संदेहास्पद अवस्था में तेजी से अपने अपने हाथों में क्रमशः ट्रॉली बैग, झोला एवं पिट्ठु बैग लेकर, बरौनी साइड वाले पैदल पुल के रास्ते समस्तीपुर प्लेटफार्म से बाहर जा रहे थे. आरपीएफ टीम को देखकर वे तीनों व्यक्ति बाहर नहीं निकलकर सीढ़ी के रास्ते पश्चिम तरफ प्लेटफार्म संख्या एक की ओर उतर गये. आरपीएफ सीआइबी एवं जीआरपी की टीम द्वारा द्वारा घेरकर समस्तीपुर के पीएफ एक पर स्थित टीटीई स्क्वाड ऑफिस के पास रोककर पूछताछ एवं चेक करने पर पहले व्यक्ति जो मैरुन रंग के ट्राली बैग लेकर जा रहा था ने अपना नाम अभय कुमार, पूसा रोड, वार्ड नंबर 4, थाना- बैनी, जिला समस्तीपुर बताया. उसके पास स्थित मैरून कलर के ट्राली बैग को उसी से खुलवाकर चेक करने पर उक्त बैग में 65 बोतल शराब मिली. दूसरे व्यक्ति जो प्लास्टिक का लाल ब्लू एवं काले रंग का झोला रखे हुआ था अपना नाम रोहित कुमार पूसा रोड, वार्ड 4, थाना वैनी, जिला- समस्तीपुर बताया तथा उसके पास ब्लू, काला एवं लाल रंग के प्लास्टिक के झोले से 48 बोतल मिली. काले रंग के पिटठु बैग रखा हुआ था ने अपना नाम सुमित कुमार, पूसा रोड, वार्ड 4, थाना वैनी जिला समस्तीपुर बताया तथा उसके पास काले रंग के पिट्ठु बैग को उसी से खुलवाकर चेक करने पर उसमें विदेशी शराब का 14 केन बोतल बरामद हुआ. बरामद विदेशी शराब के बारे में उक्त तीनों व्यक्ति से बारी-बारी से पूछताछ की गयी. जिसमें रोहित कुमार एवं सुमित कुमार ने बताया कि उक्त शराब को गोंडा उत्तर प्रदेश से खरीद कर अवध आसाम एक्सप्रेस से लेकर आये हैं एवं लेकर बाहर घर जा रहे थे एवं अभय कुमार ने बताया कि वे घर से शराब प्राप्त करने आए थे तथा ट्राली बैग का शराब लेकर जा रहे थे. जब्त शराब व गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को जीआरपी समस्तीपुर को सुपूर्द किया गया है. जिसमें जीआरपी द्वारा मामला दर्ज किया गया. मौके पर इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, उपनिरीक्षक श्याम सुंदर कुमार, पी के चौधरी, सीआईबी समस्तीपुर के सउनि आकाश रंजन कुमार व स्टाफ व जीआरपी के पीएसआई शत्रुघन कुमार सोनी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है