Samastipur News:पर्व पर राउंड ट्रिप स्कीम शुरू, वेटिंग टिकट पर नहीं मिलेगा लाभ

रेलवे ने पर्व-त्यौहार को लेकर राउंड ट्रिप योजना के तहत ट्रेन की बुकिंग की घोषणा की है. लेकिन इस योजना में लोगों को कंफर्म सीट पर ही लाभ मिलेगा.

By ABHAY KUMAR | August 25, 2025 6:38 PM

Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे ने पर्व-त्यौहार को लेकर राउंड ट्रिप योजना के तहत ट्रेन की बुकिंग की घोषणा की है. लेकिन इस योजना में लोगों को कंफर्म सीट पर ही लाभ मिलेगा. वेटिंग टिकट पर इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा रेलवे ने नो रिफंड की शर्त भी रखी है. चयनित ट्रेन में कंफर्म टिकट उपलब्ध होने पर ही बुकिंग होगी. आने और वापसी दोनों यात्राओं के लिए यात्री विवरण दर्ज करना होगा. पहली बुकिंग पूरी होने के बाद पीएनआर में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा. सफल पेमेंट के यात्रा का पीएनआर जनरेट हो जायेगा. इसके साथ रिटर्न जर्नी 20 प्रतिशत छूट का विकल्प दिखेगा. 13 से 26 अक्टूबर तक आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करने पर केवल वापसी के टिकट किराये पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. हालांकि जिस ट्रेन में सीट खाली है, उसी ट्रेन में टिकट की बुकिंग होगी. वेटिंग टिकट में इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. बताते चलें कि रेलवे की ओर से आरंभ की गयी इस व्यवस्था से पर्व के दौरान घर आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्हें वापसी के लिए टिकट कटाने और बर्थ को लेकर मगजमारी नहीं करनी होगी और न ही वापसी को लेकर सतत चिंतित रहना होगा. आम लोग रेलवे के इस स्कीम की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब वापसी टिकट का हवाला देकर पर्व में घर नहीं आ सकने का मलाल उनके परिजनों को नहीं रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है