Samastipur News:लाखों रुपये की लागत से बना कचरा प्रबंधन भवन का छत उड़ा

प्रखंड अंतर्गत महमदपुर सकरा पंचायत में निर्मित कचरा प्रबंधन भवन एक मामूली आंधी-तूफान में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

By PREM KUMAR | May 10, 2025 11:28 PM

Samastipur News:विभूतिपुर : प्रखंड अंतर्गत महमदपुर सकरा पंचायत में निर्मित कचरा प्रबंधन भवन एक मामूली आंधी-तूफान में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यह भवन लाखों रुपये की लागत से पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता मिशन के तहत बनाया गया था. ताकि ठोस कचरा प्रबंधन का उचित ढांचा विकसित किया जा सके. स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते दिनों आई तेज आंधी में यह भवन उड़ गया. जिससे इसकी छत और दीवारें धराशायी हो गईं. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि भवन की गुणवत्ता में भारी लापरवाही बरती गई थी. पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों ने बताया कि निर्माण कार्य के समय ही सामग्री की गुणवत्ता पर सवाल उठाये गये थे, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनी. अब जब भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, तब प्रशासन मौन है. ना तो कोई जांच टीम मौके पर पहुंची है और ना ही कोई जिम्मेदारी तय हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर स्थानीय मुखिया वंदना देवी ने बताया कि पंचायत सचिव का हड़ताल समाप्त होते ही प्राक्कलन तैयार कर इस भवन का मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है