Loot at CSP in Samastipur:ग्राहक सेवा केंद्र में डाका, हथियार के बल पर 2.13 लाख लूटे

थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित सीबीआई के सीएसपी से सोमवार की दोपहर बाइक सवार आधा दर्जन नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर 2.13 लाख रुपये लूट लिये.

By PREM KUMAR | April 21, 2025 11:06 PM

Loot at CSP in Samastipur:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बस्ती स्थित सीबीआई के सीएसपी से सोमवार की दोपहर बाइक सवार आधा दर्जन नकाबपोश डकैतों ने हथियार के बल पर 2.13 लाख रुपये लूट लिये. घटना की वारदात के बाद सभी फरार हो गये. जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. डीएसपी बीके मेधावी व थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. सीएसपी संचालक राजा प्रीतम ने बताया कि करीब आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी सीएसपी के अंदर घुस गये.

– बाइक सवार आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पहले ग्राहकों को हथियार दिखाकर खौफ पैदा किया. फिर बाहर निकल जाने को कहा. इससे खौफ व अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इसी बीच सीएसपी के काउंटर के अंदर अपराधी घुस गये और कर्मी सौरभ कुमार और सविता देवी से कैश की मांग करने लगे. विरोध करने पर दोनों को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. इस क्रम में काउंटर में रखे 2.13 लाख रुपए लूट लिये.

– चाकू के वार से दो सीएसपी कर्मी हुए जख्मी

सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. गोली मारने की धमकी देते हुए डकैत बाइक से पूरब दिशा की ओर फरार हो गये. इधर, डीएसपी बीके मेधावी ने बताया कि घटना की जांच टेक्निकल टीम द्वारा की जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. अपराधियों की भागने की दिशा में स्थित सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डकैती वाली खबर में एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच शुरु कर दी गयी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है