Samastipur : चुनावी समर में कूदने की राजद की तैयारी पर चर्चा
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.
वारिसनगर . प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय पर गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार राय ने की. इसमें पार्टी के द्वारा सभी पंचायतों में चलाये जाने वाले सघन अभियान ””””””””अपना वोट, अपना दल, राष्ट्रीय जनता दल”””””””” की सफलता को लेकर चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि युवा राजद के प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार ने तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार हर पंचायत मे कॉर्डिनेशन कमिटी का निर्माण करने, सभी पंचायतों के हर घर दस्तक के माध्यम से वोटर पुनरीक्षण की गहन जांच पड़ताल, वोटरों को सहयोग, तेजस्वी यादव के द्वारा की जाने वाली घोषणाओं का प्रचार-प्रसार एवं माई-बहिन मान योजना की राशि 25 सौ रुपये प्रति माह के लिए फॉर्म फीलअप करने की नीति बनाई गई. कार्यकर्ताओ ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी पूरी भूमिका निभाने का संकल्प लिया. मौके पर हरिश्चंद्र राय, रामदयाल राय, अमरजीत चौधरी, निर्मल महतो, नूनू सहनी, मदन राय, जिपा हेमंत कुमार राय, बबलू सहनी, आफताब आलम, मो. अली इमाम, अमनीश यादव, विश्वजीत कुमार, दीपक कुमार पासवान, मुकेश कुमार राम, हरेराम सहनी, सुरेश पासवान, मो. गफ्फार, संतोष कुमार, शंकर राय, आत्मा राम राय, मदन राय, राज कुमार राय, जवाहर राय, राम सुदिष्ट राय, अशोक कुमार, पप्पू कुमार राम, रामश्रेष्ठ राय, योगेंद्र राय, राकेश कुमार, कृष्ण कुमार राय आदि ने थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
