Samastipur: राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव को बताया असंवैधानिक
राष्ट्रीय जनता दल के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष विरनामा तुला के पूर्व मुखिया रामलवलीन राय को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है.
उजियारपुर . राष्ट्रीय जनता दल के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष विरनामा तुला के पूर्व मुखिया रामलवलीन राय को सर्वसम्मति से चुन लिया गया है. दलसिंहसराय में हुई संगठनात्मक चुनाव में चुनाव प्रभारी नंदकिशोर महतो ने उन्हें प्रखंड अध्यक्ष घोषित किया. इसके साथ ही प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी. दूसरी ओर निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने चुनाव को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि पार्टी ने पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के लिए 15 से 23 मई तक का ही समय सीमा तय की थी. जबकि 24 मई से 2 जून तक प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव करना था. परंतु उजियारपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव की कागजी खानापूर्ति की गई. प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए 18 जून बुद्धा आईटीआई कालेज मालती में समय निर्धारित की गई थी. परंतु संगठन के उजियारपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो, चुनाव प्रभारी नंदकिशोर महतो, अरविंद सहनी आदि ने कुछ लोगों को बैठाकर गलत तरीके से रामलवलीन राय को चुनाव करके पार्टी की गरिमा को अपमानित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
