Samastipur News: फरार अपराधियों पर घोषित होगा इनाम

अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बैठक की. इसमें थानाध्यक्षों को कई अहम निर्देश दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 10:43 PM

दलसिंहसराय : अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने बैठक की. इसमें थानाध्यक्षों को कई अहम निर्देश दिये गये. उन्होंने होली को लेकर विशेष अभियान चलाने व शराब तस्करों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया. फरवरी में दर्ज मामलों का शीघ्र निष्पादन करने, लंबित और नये मामलों पर कार्रवाई करने के आदेश दिया. सीसीए 3 और सीसीए 12, 107 की कार्रवाई शत-प्रतिशत लागू करने को कहा. वहीं फरार अपराधियों पर इनाम घोषित कराने का निर्देश दिया. लोक अदालत से जुड़े मामलों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नोटिस तामिला कराने, अपराध नियंत्रण, मामलों के शीघ्र निष्पादन, नियमित वाहन चेकिंग और दिनरात गश्त बढ़ाने के निर्देश दिया. गंभीर अपराधों, लड़कियों के अपहरण और शराब तस्करी के मामलों की समीक्षा की गई. दो हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त करने के मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा. बैठक में दलसिंहसराय सर्किल इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद, दलसिंहसराय थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम, उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय सिंह, विद्यापति थानाध्यक्ष मो. फिरोज आलम, घटहो थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा, अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति और रीडर दीपांशु सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है