Samastipur News:मुसरीघरारी में मृतक के परिजन से मिले मंत्री

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नशीले पदार्थ कांड में मृतक बालेश्वर साह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहानुभूति व्यक्त की.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | January 9, 2026 7:37 PM

Samastipur News:सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग गांव में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नशीले पदार्थ कांड में मृतक बालेश्वर साह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सहानुभूति व्यक्त की. इस दौरान मंत्री ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. परिजनों से बातचीत के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. ऐसे में आम लोगों से अपील है कि वे शराब सेवन से पूरी तरह दूरी बनायें. शराबबंदी कानून को प्रभावी ढंग से लागू करने में प्रशासन का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि शराब न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए घातक है. बल्कि पूरे परिवार को भी तबाही की ओर धकेल देती है. मंत्री ने मृतक के पुत्र बबलू कुमार साह, जिनका इलाज फिलहाल दिल्ली में चल रहा है उसको लेकर भी चिंता जताई. इलाज एवं अन्य आवश्यकताओं के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है